Jump to content

User:Sagarratia

From Wikipedia, the free encyclopedia

SAGAR RATIA HR का जन्म 24 सितम्बर 2002 को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया शहर में हुआ । इनकी आरम्भिक शिक्षा शहर के ही एक सरकारी स्कूल में हुई । इनके पिता जी का नाम श्री पाली राम जी तथा माता का नाम श्रीमती दर्शना रानी है । शुरुआत में सागर का पढ़ने में थोड़ा मन लगता था । लंच टाइम तक मानव स्कूल में रहते थे उसके बाद स्कूल से भाग जाते थे अपने मित्र के साथ। इनको स्कूल में खेल कूद का बहुत शौक था कुछ बातों के कारण ये मित्रों को खेलने के लिए कह नहीं पाते थे। ये आठवीं कक्षा तक सिर्फ पास ही होते थे। 9th कक्षा में थोड़ा पढ़ना शुरू किया और 10th कक्षा में पास हो गए। यह शारीरिक शिक्षा का ज्ञान भी रखते हैं 11th और 10+2 में थे तब कोरोना के कारण lockdown लग गया। इनकी परीक्षा न होने के कारण सरकार ने इन्हें पास कर दिया। 10वी कक्षा में इन्होंने गाने, शायरी लिखना शुरू किया। ये आगे की पढ़ाई करने के लिए शहर में स्थित K T कॉलेज में दाखिला लिया। शहर के कॉलेज में कुछ महीने पढ़ने के बाद ये हिसार आ गए इन्होने शहर की एक Private University में दाखिला ले लिया। और अब वे वही पढ़ रहे हैं।