Jump to content

User:Krushna Aswar

From Wikipedia, the free encyclopedia

Mobile ban for children ?


१) increase Screen time : आज बच्चो का मोबाईल, टेलिव्हिजन, टॅबलेट , ओर बहुत सारे अत्याधुनिक गॅजेट्स का उपयोग करने के वजाह से स्क्रीन को देखने का टाइम बढ गया है २) decrease outdoors activities : बच्चे घर में मोबाईल फोन का उपयोग करने से उनके outdoors यानी बाहर वातावरण में खेल कुद कम होगयी हैं जिनका बच्चे के सेहत पर बूरां असर होता हैं ३) lose happiness : इसे इस तरह से समझ सकते हैं की हमने जिस तरह अपणी बचपन को जिया हैं उस तरह की खुशी आज के बच्चे नही जी पा रहे हैं वह चाहे खुल के हसना , खेलना , या अलग अलग जगाह पर घुमना ४)social gap : समाज से दुरी बढती जा रही है जैसे दोस्तों से जुडाव या परिवार से जुडाव आज के बच्चे मैं नही दिखाई देता , ओर अपने मोबाईल मे ही बच्चे खुश रहणा पसंद कर रहे हैं ५) limited happiness : जैसे की हम सब को पता है की मोबाईल मे सिर्फ थोडी समय की खुशी मिल सकती हैं यह आपको बहुत सुंदर यादे न ही दे सकते . ६) harmful waste : मोबाईल फोन बहुत सारा इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट निर्माण कर रहे हैं जिस के वजाह से बहुत निसर्ग की हानी होती हैं ओर बायो diversity की हानी कर रहे हैं