Jump to content

User:Googlesearch.rohit

From Wikipedia, the free encyclopedia

रोहित शेखर, झारखंड की राजधनी राँची में छात्र संघ के नेता हैं, इनकी पढ़ाई स्नातकोत्तर तक व्यवसायिक प्रबंध में हुई है , पूर्व में डोरंडा महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं साथ हीं वर्तमान में झारखंड युवा सदन में इन्होंने विपक्ष के नेता के रूप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य के कई कंभीर मुद्दे भी सदन में उठायें जैसे ; राज्य में अफ़ीम की खेती , लचर शिक्षा व्यवस्था , मानव तस्करी आदि

रोहित शेखर , मूलतः झारखंड में राँची के रहने वाले हैं , हिंदू धर्म में ब्राह्मण जाति से आते हैं पिता का नाम शशि कांत तिवारी वहीं माता का नाम शशि लता तिवारी है , पिता ने कठिन परिश्रम किया , बिहार राज्य पाथ परिवहन निगम में चालक का कार्य करते थे एवं माता घर का काम पालन पोषण में दिक़्क़त न आये , इसका ख़याल रखते हुए पिता ने निजी बस का भी परिचालन किया । श्री रोहित शेखर, लगातार छात्रों के मुद्दे को झारखंड राजभवन तक ले जा चुके हैं, उन्होंने प्लेसमेंट न मिलने के विरोध में महाविद्यालय परिसर में भैस दौरा दिया था और महाविद्यालय प्रशासन को भैंस के सामने बिन बजा के दर्शाया था तभी से श्री शेखर सबकी नज़र में आयें।